
कोविड टीकाकरण का तीसरा चरण-1 मई से एक मई को अपरान्ह- 3 बजे से 9 केंद्रों में प्रारंभ होगा टीकाकरण कलेक्टर ने आवश्यक तैयारी के लिए दिए निर्देश जांजगीर-चांपा जिले में एक मई से- 18 वर्ष से अधिक उम्र के अंत्योदय कार्डधारी परिवार के सदस्यों को जिले के- 9 केन्द्रों में कोविड के टीके लगाए जाएंगे।
कलेक्टर यशवंत कुमार ने आज जिला कार्यालय में कोविड टीकाकरण से संबंधित अधिकारियों की बैठक में कहा कि राज्य सरकार की मंशानुसार जरूरतमंद अंत्योदय राशन कार्डधारी परिवारों के- 18 साल से अधिक आयु के सदस्यों का टीकाकरण शनिवार एक मई से प्रारंभ होगा। उसके बाद बीपीएल कार्डधारियों को और अंत में अन्य वर्गों के लोगों को कोरोना के टीके लगाया जाएंगे।
इसके साथ 45 वर्ष से अधिक आयु के हितग्राहियों का टीकाकरण भी साथ साथ जारी रहेगा।
उन्होंने ने बताया कि 18 साल से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण के लिए 1 मई दोपहर 3 बजे से 9 केंद्रों में टीकाकरण प्रारंभ होगा। एक टीकाकरण केंद्र में एक दिन में अधिकतम 100 लोगों को टीके लगाए जाएंगे। हितग्राही को अंत्योदय राशन कार्ड, जन्म तिथि संबंधी प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड के साथ टीकाकरण केंद्र में उपस्थित होना होगा। अभी केवल अंत्योदय परिवार के सदस्यों को टीके लगाए जाएंगे। इसके अलावा अनावश्यक रूप से अन्य लोग वैक्सीनेशन सेंटर में नहीं आएं।
9 सेंटर्स जहां टीके लगेंगे –
विकासखण्ड मुख्यालय बम्हनीडीह, मालखरौदा, बलौदा के ग्राम जर्वे, नवागढ़ विकासखंड के ग्राम धुरकोट, अकलतरा के ग्राम दलहा पोड़ी, पामगढ़ के ग्राम भैंसो, जैजैपुर के ग्राम हसौद, सक्ती के ग्राम पोर्था और डभरा के ग्राम सपोस में 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा
कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ एस सी बंजारे से कहा कि सभी सेंटर्स में वैक्सीनेटर टीम और वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाएं। टीकाकरण संबंधी आवश्यक तैयारी एवं पूर्व सूचना सभी स्वास्थ्य कर्मियों को उपलब्ध कराएं।
जिला पंचायत सीईओ से कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के टीकाकरण के लिए संबंधित क्षेत्र के जनपद सीईओ सहयोग करेंगे। खाद्य अधिकारी संबंधित क्षेत्र के अंत्योदय राशन कार्डधारी परिवारों की सूची उपलब्ध करवाएंगे। सूची के अनुसार ही टीकाकरण किया जाएगा। कलेक्टर ने एएसपी संजय महादेवा से कहा कि टीकाकरण केंद्रों में कानून व्यवस्था संबंधी तैयारी सुनिश्चित करें। बैठक में एडीएम लीना कोसम, टीकाकरण के नोडल अधिकारी करूण डहरिया, सहायक नोडल अधिकारी पुष्पेंद्र लहरे, डिप्टी कलेक्टर के एस पैकरा, जिला खाद्य अधिकारी अमृत कुजूर उपस्थित थे।