छत्तीसगढ़

Live debate….. में ऐंकर ने कहा आप जनसरोकार से जुड़े है । हमने आपके बारे में अच्छा ही सुना राघवेन्द्र जी आपको राजनिति में सामने आना चाहीये

जांजगीर चाम्पा – जिले में कोविड संक्रमण के हालात पर 08 मई की शाम 07:30 बजे Sadhana News के live debate में भाजपा पुर्व संसदीय सचिव युद्धवीर सिंह जूदेव कांग्रेस जिलाध्यक्ष डाँ चौलेश्वर चंद्राकर तथा प्रतिष्ठित समाज सेवी पं राघवेन्द्र पाण्डेय मौजुद थे । पक्ष और विपक्ष के आरोप प्रत्यारोप के बीच पं राघवेन्द्र पाण्डेय ने दलगत राजनिति से ऊपर उठकर कहा कि कोविड संक्रमण में एम्बुलेंस की कालाबाजारी आँक्सीजन सिलेंडर की अपरातफरी जिले में महीला चिकित्सकों की कमी जिला चिकित्सालय जांजगीर चाम्पा का अपडेट न हो पाना चिंताजनक है । हालांकि कोविड संक्रमण के बचाव में भुपेश सरकार की नियत अच्छी है । उन्होंने कोविड संक्रमण से बचाव के लिये अपने एक वर्ष की पेंशन राशि से स्वास्थ्य उपकरण खरीदकर जिले के कोविड सेंटरों में दान देने के लिये युद्धवीर सिंह जूदेव जी के प्रति भी आभार जताया उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की राजनिति में जूदेव परिवार की सेवा निति हमेशा से भारी रही है । श्री पाण्डेय की बातों को सुनकर स्डुडियों में बैठे ऐंकर ने कहा कि राघवेन्द्र जी आप कांग्रेसी है फिर भी जूदेव जी की तारिफ कर रहे है ये लोकतंत्र की खुबसुरती है हमारे संवाददाता से चर्चा में हमने आपके बारे में अच्छा ही सुना है आप जनसरोकार से जुड़े बड़े चेहरे है आप जैसे लोगों की छत्तीसगढ़ की राजनिति को जरूरत है आपको सक्रिय राजनिति में आना चाहिए ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button