छत्तीसगढ़

प्रशासनिक और विभागीय अधिकारी कर्मचारी पूरी संवेदनशीलता के साथ जनहित के कार्य करें- कलेक्टर

जांजगीर-चांपा,8 मार्च,2021/


नवपदस्थ कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने जिले के सभी प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित कर कहा है कि वे शासन की कल्याणकारी योजनाओं का सकारात्मक क्रियान्वयन करते हुए पूरी संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें।

कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आज शाम जिले के सभी एसडीएम और प्रशासनिक अधिकारियों की संक्षिप्त बैठक में कलेक्टर ने उक्ताशय के निर्देश दिए ।श्री शुक्ला ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को अनिवार्य रूप से देना सुनिश्चित करें ।उन्होंने कहा कि योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और जनहित के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए एक टीम के रूप में सभी अधिकारी, कर्मचारी कार्य करें और जिले को विकास और जनहित के कार्यों की दृष्टि से एक उत्कृष्ट और आदर्श जिला बनाने सभी सहभागी बनें।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर लीना कोसम, संयुक्त कलेक्टर सचिन भूतड़ा ,सभी अनुविभाग के एसडीएम और विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button