बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा हत्या करने वाले 06 आरोपियों को 2 घंटे के भीतर शक्ति पुलिस ने किया गिरफ्तार

(1) श्यामसुंदर भारद्वाज पिता दूज राम सतनामी उम्र 32 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 01 सतनामी पारा शक्ति
(2) मुन्ना सतनामी पिता दूज राम सतनामी उम्र 30 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 01 सतनामी पारा शक्ति थाना शक्ति
(3) परदेसी सतनामी पिता नोहर साय सतनामी उम्र 28 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 02 कसेरपारा शक्ति थाना शक्ति
(4) सम्मेलाल भारद्वाज पिता दूज राम भारद्वाज उम्र 30 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 02 कसेरपारा शक्ति थाना शक्ति
(5) सुंदर भारद्वाज पिता दूजराम सतनामी उम्र 35 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 02 कसेरपारा शक्ति थाना शक्ति
(6) दूजराम भारद्वाज पिता साधराम भारद्वाज उम्र 65 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 01 सतनामी पारा शक्ति थाना शक्ति जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि कुष्याणी टंडन पिता समारू टंडन उम्र 21 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 02 कसेरपारा शक्ति थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आज दिनांक 11/06/21 के सुबह 09.30 बजे इसके पिताजी घर के बाड़ी के अंदर आम पेड़ के नीचे बने चबूतरा में बैठे थे उसी समय वहां से लड़ाई झगड़े का आवाज सुनाई दिया तो घर अंदर से बाहर निकल कर देखी हमारे मोहल्ले का राजेश भारद्वाज, सम्मे लाल भारद्वाज, सुंदर भारद्वाज, परदेसी भारद्वाज, दूज राम भारद्वाज, श्यामसुंदर भारद्वाज, एवं वार्ड नंबर 01 शक्ति के मुन्ना भारद्वाज सभी मिलकर एक राय होकर पिताजी समारू टंडन को शराब के केस में पकड़ऐ थे उस में जमानत हुआ था उसका ₹5000 रुपए दो नहीं तो तुम्हें जान सहित मार देंगे कह कर गंदी गंदी गाली गलौज कर हाथ मुक्की से मारपीट कर रहे थे तब यह एवं इसकी बड़ी दीदी बीच-बचाव करने गई तो वह सभी मिलकर इसे एवं इसकी दीदी को धकेल दिए एवं इसके पिताजी को जान से मारने की नियत से मारपीट करते हुए उसके गला को पकड़कर पीट तरफ से जोर से धक्का दिया जिससे इसकी पिताजी नीचे जमीन पर गिर गए जिससे उनके बाय आंख के बगल एवं मोड में चोट लगने से बेहोश हो गया तब यहां एवं इसका भतीजा संदीप कुमार बंजारे के साथ अपने स्कूटी में शासकीय अस्पताल शक्ति लेकर गए जहां इलाज हेतु भर्ती किए एवं कुछ समय बाद इसके पिताजी की मृत्यु हो गया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया घटना के बारे में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराया गया श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पारुल माथुर (भा पु से) जिला जांजगीर चांपा तथा पुलिस अधीक्षक महोदय संजय महादेवा एवं अनु अधि महोदय शक्ति श्री शोभराज अग्रवाल निरीक्षक रूपक शर्मा थाना प्रभारी शक्ति के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक नवीन पटेल के द्वारा हमरा स्टाफ सउनि शंकर साहू सउनि मोतीलाल सूर्यवंशी प्र, आर 962 अजय प्रताप कुर्रे आर 131 प्रेम नारायण राठोड 427 अविनाश देवांगन आर 811 महेश यादव सैनिक सेवक साहू के टीम बनाकर प्रकरण कि गंभीरता को देखते हुए खाना होकर घटना स्थल गये घेराबंदी कर सायबर सेल की मदद से उक्त आरोपियों को गिरफ्तारी करने मे सफलता मिली उक्त कारवाही मे उपनिरीक्षक नवीन पटेल के द्वारा हमराह स्टाफ सउनि शंकर साहू, मोतीलाल सूर्यवंशी प्र,आर 962अजय प्रताप कुरे आर आर 131 प्रेम नारायण राठोर आर 427 अविनाश देवांगण आर 811 महेश यादव सैनिक सेवक साहू का सरहानीया योगदान रहा