भूतपूर्व सैनिक संघ के पदाधिकारियों का भाजपा नेताओं ने किया सम्मान डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती के अवसर पर घर घर जाकर किया सम्मान पूर्व सैनिक असीमधर दीवान, बलराम पांडेय का अभिनंन्दन

भूतपूर्व सैनिक संघ के पदाधिकारियों का भाजपा नेताओं ने किया सम्मान
डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती के अवसर पर घर घर जाकर किया सम्मान
पूर्व सैनिक असीमधर दीवान, बलराम पांडेय का अभिनंन्दन
जांजगीर.जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष और प्रखर राष्ट्रभक्त डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा भूतपूर्व सैनिक संघ के पदाधिकारियों के घर पहुंच कर उनका अभिनंदन किया गया ।
ज्ञात हो कि कोरोना कॉल में जांजगीर के इन भूतपूर्व सैनिकों ने लॉकडाउन के दौरान प्रशासनिक व्यवस्था बनाए रखने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
सेवा अवधि में देश की सीमा पर राष्ट्र रक्षा के लिए सर्वस्व अर्पण की भावना के साथ तत्पर रहने वाले जवानों का सेवानिवृत्ति पश्चात भी मानव सेवा और समाज हित में सजगता और सक्रियता प्रेरणादायक और प्रशंसनीय है ।
भूतपूर्व सैनिक संघ के असीमधर दीवान, बलराम पांडेय को उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रशांत सिंह ठाकुर के नेतृत्व में अभिनंदन किया गया ।
इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री जितेंद्र देवांगन, भारत तिब्बत सुरक्षा मंच के प्रदेश महामंत्री (युवा विभाग) और पूर्व एल्डरमैन अनुराग तिवारी ,भारतीय जनता पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल सेन, भारत तिब्बत सुरक्षा मंच के जिलाध्यक्ष सुधीर उपाध्याय और भारतीय जनता पार्टी आईटी सेल के सदस्य मोनू साहू विशेष रूप से उपस्थित थे