मध्य प्रदेश

पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे का काला कारोबार चला रहे 6 सटोरियों को किया गिरफ्तार

 शिवपुरी

 मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में मोटी रकम कमाने का लालच देकर ऑनलाइन सट्टा का काला कारोबार चल रहा था, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 सटोरिए को गिरफ्तार किया है. सभी पकड़ गए आरोपी ग्वालियर शहर के डबरा के रहने वाले हैं.

इस कार्रवाई को सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि सटोरिए कृष्णपुरम कॉलोनी में किराए के मकान में ऑनलाइन सट्टा खिलवाते थे. वो लोगों को मोटी रकम कमाने का लालच देते थे और फर्जी गेमिंग साइट्स पर पैसे लगवाते थे.

सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी और 6 युवकों को धर दबोचा. इस दौरान पुलिस ने मौके से 2 लेपटॉप और 4 मोबाइल जब्त किया है. पुलिस की मानें तो पकड़ गए सटोरिए अन्य अवैध गतिविधियों में भी लिप्त हैं. फिलहाल, पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और पूछताछ कर रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button