प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में भगवान परशुराम की प्रतिमा का होगा लोकार्पण 3 को सांस्कृतिक भवन से शाम 4 बजे निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा

प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में भगवान परशुराम की प्रतिमा का लोकार्पण 3 को
सांस्कृतिक भवन से शाम 4 बजे निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा
जांजगीर-चांपा. जिला मुख्यालय जांजगीर के नैला रेलवे स्टेशन के सामने भगवान परशुराम जी की अष्ट धातु से बनी प्रतिमा का लोकार्पण परशुराम
जन्मोत्सव के अवसर पर समाज के प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में 3 मई को किया
जाएगा. इस अवसर पर सांस्कृतिक भवन कचहरी चौक जांजगीर से एक भव्य शोभायात्रा शाम 4 बजे निकाली जाएगी जो प्रतिमा स्थल पहुंचेगी. अतिथियों
द्वारा लोकार्पण उपरांत महाआरती के बाद महाप्रसाद का वितरण होगा. भगवान परशुराम प्रतिमा अनावरण अवसर पर अतिथि बतौर समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित
रहेंगे. आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि लोकार्पण पश्चात महाआरती
होगी और नैला धर्मशाला में महाप्रसाद वितरण किया जाएगा. इसके पूर्व कचहरी
चौक स्थित सांस्कृतिक भवन से शाम 4 बजे भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया
जाएगा, जिसमें समाज के लोग शामिल होंगे. आयोजन में शहर सहित जिले भर से
ब्राह्मण समाज के लोगों को आमंत्रित किया गया है. गौरतलब हो कि भगवान
परशुराम की प्रतिमा अष्ट धातु से बनवाई गई है. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद
में इसका निर्माण कराया गया है. प्रतिमा का कुल वजन 300 किलो है. इसमें
मूर्ति, फरसा व धनुष का वजन 280 किलो तथा छत्र व अन्य सभी मिलाकर कुल
300 किलो वजन की अष्ट धातु से पूरी प्रतिमा का निर्माण किया गया है.