छत्तीसगढ़

खनिज विभाग की कार्यवाही 4 दिनों में एक चैन माउंटेड मशीन सहित 19 वाहनों पर कार्यवाही एवं 9अवैध ईंट भट्ठे सील खनिज निरीक्षक आदित्य मानकर पी डी जाड़े एवं टीम की संयुक्त कार्यवाही

खनिज उड़नदस्ता दल द्वारा लगातार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर खनिज रेत, निम्न श्रेणी चूना पत्थर, मुरूम,मिट्टी,ईट (मिट्टी ) के अवैध उत्खनन /परिवहन/ भंडारण कम मे लिप्त वाहनों को जप्त किया गया।खनिज विभाग द्वारा 4 दिनों में कुल 20 वाहनों पर कार्यवाही की गई है जिसमें एक चैन माउंटेड मशीन को भी सील किया गया है जिले के बम्हनीडीह थाना क्षेत्र के कनकपुर,कपिसदा क्षेत्र से खनिज ईट(मिट्टी ) के 3 ट्रैक्टर वाहन एवं पिपर्दा पूछेली क्षेत्र से 3 ट्रैक्टर वाहन खनिज रेत से भरे हुए जप्त किए गए हैं। वही जांजगीर थाना क्षेत्र में खनिज ईट(मिट्टी )के 2 ट्रैक्टर वाहन एवं 1 माजदा वाहन एवं खनिज रेत के 5 ट्रैक्टर वाहन पीथमपुर हथनेवरा क्षेत्र से जप्त किये गए है। बलौदा थाना क्षेत्र के नवागांव सतीगुड़ी केराकछार क्षेत्र से खनिज रेत के 4 ट्रैक्टर वाहन एवं खनिज ईट(मिट्टी )के एक वाहन खनिज निम्न श्रेणी चूना पत्थर(गिट्टी) के 1 हाईवा वाहन एवं 1 ट्रैक्टर वाहन जप्त किए गए हैं एवं पंतोरा थाना क्षेत्र में खनिज रेत के 1 ट्रेक्टर वाहन जप्त किये गए है ।
वही सक्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत बाराद्वार सक्ती के बीच निर्माणाधीन चौथी रेलवे लाइन मे बिना अनुमति के खनिज मिट्टी/मुरूम के अवैध उत्खनन कर परिवहन करते 1 चैन माउंटेन मशीन को सील किया गया है एवं 1हाईवा वाहन को जप्त कर सक्ती थाना में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया है। इस प्रकार कुल 20 वाहनों एवं 9 अवैध ईंट भट्ठे पर छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015, खान एवं खनिज( विकास एवं विनियमन )अधिनियम 1957 के तहत कार्यवाही की गई है।
कार्यवाही मे आदित्य मानकर (खनि निरीक्षक ) पी.डी. जाड़े (प्रभारी खनि निरीक्षक )एम.आर.वर्मा एवं सावंत सूर्यवंशी शामिल रहे ।
कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। ऐसा खनिज अधिकारी आर के सोनी का कहना है

Related Articles

Back to top button