मध्य प्रदेश

गणतंत्र दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व वीर नारियाँ होंगी सम्मानित

रीवा

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को सुबह 9 बजे एसएएफ परेड मैदान में भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों,शहीदों की वीर नारियों तथा लोकतंत्र के प्रहरियों का विशेष रूप से सम्मान किया जाएगा।

जिला पंचायत सीईओं एवं अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि समारोह के लिए सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों की वीर नारियों,सैन्य अधिकारियों और लोकतंत्र के प्रहरियों को एसडीएम के माध्यम से सम्मानपूर्वक आमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा,जो वरिष्ठ नागरिक अधिक आयु या स्वास्थ्य समस्याओं के कारण समारोह में सम्मिलित नहीं हो सकते,उन्हें उनके घर जाकर शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button