मध्य प्रदेश

मनकामेश्वर मंदिर के पुनरुद्धार कार्य को शीघ्र पूरा करें: उप मुख्यमंत्री शुक्ल

भोपाल
उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि जन सहयोग से किये जा रहे मनकामेश्वर भगवान के मंदिर का पुनरुद्धार कार्य आगामी दो माह में पूरा करायें। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने मंदिर पुनरुद्धार कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर परिसर को व्यवस्थित व सौन्दर्यीकृत किये जाने की भी बात कही। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने रीवा के भगवान मनकामेश्वर की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की।

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने मंदिर पुनरूद्वार कार्य में जन सहयोग हेतु साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि बड़े कार्य भी जन सहयोग से हो सकते हैं। उन्होंने अपेक्षा की कि लोगों का सहयोग इसी प्रकार मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर को व्यवस्थित कर पूरा परिसर सुंदर बनाया जायेगा तथा पार्किंग की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जायेगी ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि शहर के ह्रदय स्थल में स्थित भगवान मनकामेश्वर मंदिर को भव्य रूप दिया जा रहा है, इसमें सभी सहभागी बनें। इस अवसर पर उपस्थित जनों ने मुक्त हस्त से जन सहयोग की राशि के चेक दिये। नगर निगम श्री व्यंकटेश पाण्डेय सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रबुद्ध जन, व्यापारी संगठन के प्रतिनिधि तथा स्थानीय जन उपस्थित रहे।

रिवर फ्रंट फेज-2 कार्यों का किया निरीक्षण
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने बीहर रिवर फ्रंट के फेज – टू अन्तर्गत पचमठा से कोतवाली घाट कार्य का निरीक्षण किया तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि को शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button