मध्य प्रदेश

प्रदेश में पीएम स्वनिधि योजना में पथ विक्रेताओं को 1769 करोड़ रूपये का ऋण

भोपाल
नगरीय विकास एवं आवास विभाग प्रदेश में पथ विक्रेताओं और रेहड़ी-पटरी वालों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिये पीएम स्वनिधि योजना के माध्यम से ऋण उपलब्ध करा रहा है। प्रदेश में अब तक 12 लाख 30 हजार हितग्राहियों को लगभग 1769 करोड़ 16 लाख रूपये का ऋण उपलब्ध कराया गया है।

प्रदेश में यह योजना पिछले 4 वर्षों से संचालित हो रही है। मध्यप्रदेश उल्लेखनीय कार्य करते हुए पिछले 3 वर्षों से प्रथम स्थान पर है। योजना में रेहड़ी-पटरी वालों को डिजिटल लेन-देन के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है। पीएम स्वनिधि योजना में 4 लाख 89 हजार पथ विक्रेता अपने कारोबार में सफलतापूर्वक डिजिटल लेन-देन कर रहे हैं। डिजिटल लेन-देन के कारण 21 करोड़ रूपये की राशि कैशबेक के रूप में भी प्राप्त हुई है।

 

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button