मध्य प्रदेश

नरेला विधानसभा के समस्त 17 वार्डों में एक साथ शुरू होगा ‘महाकुंभ के गंगाजल’ का वितरण

भोपाल

सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग कल भोपाल के अशोका गार्डन, नर्मदा परिक्रमा पार्क से ‘प्रयागराज महाकुंभ 2025’ त्रिवेणी संगम से लाये पवित्र गंगा जल के वितरण का शुभारंभ करेंगे। प्रयागराज महाकुंभ का पवित्र गंगा जल बोतलों के माध्यम से नरेला विधानसभा के सभी 17 वार्डों के प्रत्येक घर में निःशुल्क वितरित किया जाएगा।

नरेला विधानसभा के हर घर तक पहुंचेगा पवित्र गंगा जल

प्रयागराज महाकुंभ से विशेष रूप से लाया गया यह पवित्र गंगा जल बोतलों में पैक कर सभी परिवारों को वितरित किया जाएगा, ताकि श्रद्धालु इसे पूजन, आचमन और अन्य धार्मिक कार्यों में उपयोग कर सकें। इस ऐतिहासिक पहल को लेकर नरेला विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों में भारी उत्साह है। सभी 17 वार्डों में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button