अपना शहरअपराधछत्तीसगढ़धर्ममनोरंजनराजनीतिराष्ट्रीयलाइफस्टाइलविज्ञान-तकनीकीविशेष समाचारव्यवसायसोशल मीडिया

इँजी रवि पाण्डेय ने लिखा था जेडी को पत्र ,काउँसलिंग हेतु रिक्त पद हुआ सार्वजनिक
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव का प्रयास लाया रंग शिक्षक संवर्ग मे खुशी की लहर

इँजी रवि पाण्डेय ने लिखा था जेडी को पत्र ,काउँसलिंग हेतु रिक्त पद हुआ सार्वजनिक
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव का प्रयास लाया रंग शिक्षक संवर्ग मे खुशी की लहर

जांजगीर चाम्पा जिले मे नियमो के अनुरूप पदोन्नति को लेकर संशय की बात सुनी जा रही थी जिसपर नवीन शिक्षक संघ के पदाधिकारियो के व्दारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इँजी रवि पाण्डेय से भेंट कर शिक्षक पदोन्नति के पदो को काउँसलिंग पूर्व सार्वजनिक करने की मांग की गई थी जिस पर इँजी रवि पाण्डेय की पहल से आज देर शाम तक काउँसलिॆग के लिए रिक्त पदो की जानकारी विभिन्न विभागिय ग्रुपो मे डाला गया है जिससे शिक्षक संघ सहित शिक्षक संवर्गो ने इँजी पाण्डेय के प्रति आभार व्यक्त किया है इस संबंध मे जानकारी देते हुए नवीन शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनुभव तिवारी ने कहा की लंबी प्रतिक्षा के बाद हो रहे शिक्षक पदोन्नति से शिक्षक संवर्गो मे उत्साह देखने को मिल रहा है साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव के प्रयासो से अब शिक्षा विभाग मे होने वाली पदोन्नति पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ होने जा रही है नवीन शिक्षक संघ की मांग के अनुरूप इँजी रवि पाण्डे ने शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक व स्थानीय डीइओ को पत्र लिखकर शिक्षक संवर्ग के पदो को सार्वजनिक करने की मांग की थी जिसके तारतम्य मे रिक्त पदो का प्रकाशन काउँसलिंग पूर्व किया गया है जिससे शिक्षक संवर्गो मे खुशी की लहर है और इसका पूरा श्रेय प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इँजी रवि पाण्डेय को जाता है जिनके प्रयासो से त्वरित पहल कर रिक्त पदो का प्रकाशन समय पूर्व हो चुका इस मौके पर संगठन के विक्रान्त साहू रफीक अली राघवेन्द्र शर्मा शिवलाल कहरा दीपक थवाईत रामस्वरूप साहू उपस्थित रहे

IMG 20230428 WA0004 Console Corptech Pradakshina Consulting Pvt Ltd

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button