छत्तीसगढ़

जहरीली शराब पीने से तीन की मौत फिर जांजगीर चांपा बीते 5 माह में अब तक ज़हरीली शराब से जिला में 8 लोगो की हो चुकी मौत।

Screenshot 2023 09 04 14 05 42 77 99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817 KSHITITECH

जांजगीर चांपा जिला के अकलतरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत परसाहिबाना में आज सुबह शराब पीने से तीन लोगों से मौत हो गई परिजन से मिली जानकारी के अनुसार तीनों व्यक्ति एक ही परिवार के हैं और दो सगे भाई ने गांव के ही तालाब में मछली मारने गए थे एवं इसी दौरान एक युवा के के पास जाकर शराब खरीदी और तालाब की पर में बैठकर तीनों ने एक साथ शराब सेवन की 15 मिनट बाद अचानक पेट में दर्द हुआ और तबीयत बिगड़ गई आसपास के लोगों को इस बात की जानकारी होने से वह अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए इस बीच संजय कुमार सांडे उम्र 41 वर्ष का दो बेटी है 5 से 6वर्ष की संत कुमार सांडे कुमार उम्र 43 वर्ष का 2बेटा 16से 18वर्ष की साथ दो बेटी जो 10से 12वर्ष के ये दोनो सगे भाई की मौत हो गई और तीसरा जितेन्द्र सोनकर उम्र 38 एक 6 वर्ष की बच्ची है वर्ष की गंभीर हालत होने के कारण बिलासपुर रिफर किया जिसका अस्पताल पहुंचते ही मृत हो गया, अकलतरा सीएससी केंद्र परिजनों के साथ-साथ राजनीतिक महकमा के लोग और मृतक के परिजनों द्वारा मुवावजा मांग को लेकर धरना पर बैठे हुए हैं जिसे पुलिस द्वारा समझाइए लेकिन मृतक के परिजन गमगीन माहौल में एक ओर में शराब बंदी के विरोध कर रहे हैं और पृथक के परिजनों को सम्मानजनक मुआवजा की मांग करते हुए अगर शराब बेचने वालों के ऊपर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button