छत्तीसगढ़

नैला पुलिस कर्मियों पर लगे अवैध वसूली के गंभीर आरोप मामले की जांच कछुए को भी दे रही मात, सारागांव टीआई पर त्वरित कार्रवाई और पुलिस कर्मियों की जांच लंबित

IMG 20231120 WA0024 KSHITITECH

जांजगीर-चांपा। नैला चौकी में पदस्थ पुलिस कर्मियों पर लगे अवैध वसूली के गंभीर आरोप मामले की फाइल दबती जा रही है। पखवाड़े भर बाद भी मामले में कोई विशेष प्रगति नहीं दिख रही है, जिसके चलते पुलिसिया कार्रवाई को लेकर अब लोग भी कई तरह की बातें करने लगे हैं। मामले में शिकायत के बाद एसपी विजय अग्रवाल ने जांच के निर्देश दिए हैं, लेकिन जांच की चाल कछुए को भी मात दे रही है।

IMG 20231120 WA0023 KSHITITECH

नैला निवासी विवेक सिंह सूर्यवंशी ने जांजगीर पुलिस अधीक्षक के समक्ष शिकायत पत्र प्रस्तुत करते हुए नैला चौकी के पुलिस कर्मियों पर अवैध वसूली का गंभीर आरोप लगाया था। एसपी विजय अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए थे। लेकिन जांच की गति अत्यंत धीमी है, जिसके चलते कई तरह की बातें होने लगी है। लोगों का कहना है कि सारागांव टीआई को तत्काल प्रभाव से संस्पेंड कर दिया गया था, जबकि आरक्षकों के मामले में कार्रवाई करने समय कुछ ज्यादा ही लग रहा है, जिससे लोग दाल में काली होने का दावा भी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि उच्चाधिकारियों का खौफ पुलिस कर्मियों में नहीं दिख रहा है, जिसका ठीकरा वो इस तरह अब आम लोगों पर भी फोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। बहरहाल, इस पूरे मामले में जांच पूरी कर उचित कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।

IMG 20231123 WA0019 KSHITITECH

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button