छत्तीसगढ़

कांग्रेस मतलब भ्रष्टाचार की गारंटी-मोहन मंडावी

कांकेर। कांग्रेस के भ्रष्टाचार को लेकर कांकेर लोकसभा सांसद मोहन मण्डावी ने भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया, नवनिर्वाचित विधायक आशाराम नेताम व भाजपा प्रदेश मंत्री महेश जैन, पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले की उपस्थित में आज भाजपा कार्यालय कमल सदन कांकेर में प्रेसवार्ता ली।
प्रेस को संबोधित करते हुए सांसद मोहन मण्डावी ने कहा कि कांग्रेस के नेता अपनी भ्रष्टाचार की आदत से बाज नही आ सकते । भ्रष्टाचार कांग्रेस पार्टी के डीएनए में समा गई है । जो भी व्यक्ति कांग्रेस मे है उसका आचरण भ्रष्ट हो जाता है । श्री मण्डावी ने गांधी परिवार के करीबी झारखण्ड सेे राज्यसभा सांसद धीरज साहू के आवास, कार्यालय से सीबीआई छापे में मिले 200 करोड़ से अधिक की राशि को भ्रष्टाचार और जनता की संपत्ति बताते हुए कहा कि कांग्रेस सांसद धीरज साहू ने राज्यसभा चुनाव के दौरान 2018 में अपनी संपत्ति मात्र 34 करोंड़ घाोषित की थी साथ ही अपने उपर 2.34 करोड़ कर्ज भी बताया था। शराब के कारोबार से धीरज साहू ने इतनी संपत्ति अर्जित कर ली है कि सीबीआई को इन्हें इकटठा करने के लिए 157 बैग भी कम पड़ गये नोटो के बैग और बोरियों को ट्रक में ले जाना पड़ा गिनने के लिए।
श्री मण्डावी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सत्ता में आते ही कहा था कि न खाउंगा न खाने दुंगा। उन्होने भ्रष्टाचारियों और टैक्स चोरों पर कार्यवाही की बात पहले ही बता दी थी। उन्होने कहा कि जब छ.ग. में ईडी, आयकर के छापे पड़े तब यही कांग्रेसी कहते थे कि केन्द्र सरकार कांग्रेसी नेताओं को परेशान और बदनाम करने के लिए ईडी, इंकम टैक्स के छापे पड़वा रही है । छ.ग. में जितने कांग्रेसी नेताओं, अधिकारियों, व्यापारियों पर ईडी के केस है किसी को जमानत नही मिल रही।
श्री मण्डावी ने कहा कि कांग्रेस के सांसद धीरज साहू के पास अकूत संपत्ति मिलने पर कोई कांग्रेसी बोल नही रहा सीबीआई और आयकर छापे के विरोध में। उन्होने सवाल किया कि जब एक कांग्रेसी सांसद के पास से 200 करोड़ से ज्यादा की नगदी पकड़ी गई है तो फिर बाकी कांग्रेस सांसदों के पास कितनी नगदी होगी। श्री मण्डावी ने कहा कि जनता के लूटे हुए पैसे का हिसाब-किताब हर रोज लिया जाएगा ये मोदी की गारंटी है। कांग्रेस ने अपने नेताओं को करप्शन का एटीएम बना दिया है । एक तरफ घमंडिया गठबंधन है जहां भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी, लूट-खसोट और दलाली की गारंटी है और दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी है जो भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इससे पहले प्रेसवार्ता की शुरूआत में उन्होने मीडिया के सभी पत्रकार बंधुओं को छ.ग. सहित तीन राज्यों में भाजपा की जीत पर बधाई दी। उन्होने विपक्ष मे रहने के दौरान मीडिया के सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया।
भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया ने मीडिया के प्रति आभार जताते हुए कहा कि पूरे 5 साल विपक्ष में रहते हुए मीडिया ने हमारा पूरा सहयोग किया। कांग्रेस सरकार के खिलाफ हुए धरना प्रदर्शन को पर्याप्त कवरेज दिया। श्री लाटिया ने आगे भी मीडिया से सहयोग की अपेक्षा की।
इस प्रेसवार्ता में जिला महामंत्री दिलीप जायसवाल, कोषाध्यक्ष राजा देवनानी, जिला मंत्री देवेन्द्र भाउ, जिला मीडिया प्रभारी निपेन्द्र पटेल, ईश्वर नाग सलीम मेमन उपस्थित रहे।

IMG 20231210 WA0015 KSHITITECH

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button