छत्तीसगढ़

नगर सेना कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण हुआ संपन्न एस.के. ठाकुर द्वारा किया गया वार्षिक निरीक्षण !

नगर सेना कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण संपन्न

जांजगीर-चांपा, 11 मार्च 2025 – जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी, नगर सेना जांजगीर-चांपा के कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण आज संपन्न हुआ। निरीक्षण कार्य अतिरिक्त प्रधान सेनानी (डी.आई.जी.) एसडीआरएफ प्रशिक्षण केंद्र, परसदा (बिलासपुर) एवं प्रभारी संभागीय सेनानी, नगर सेना बिलासपुर एस.के. ठाकुर द्वारा किया गया वार्षिक निरीक्षण।

निरीक्षण के दौरान जवानों की परेड एवं किट का बारीकी से परीक्षण किया गया। साथ ही, कार्यालयीन दस्तावेजों एवं पंजीयों की जांच कर बाढ़ आपदा राहत में उपयोग किए जाने वाले उपकरणों तथा अग्निशमन सेवा से संबंधित वाहनों और संसाधनों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाई गई व्यवस्था पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए एस.के. ठाकुर ने जवानों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याएँ भी सुनीं।

उन्होंने जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी सुश्री योग्यता साहू के कार्यों की सराहना की और नगर सेना की तैयारियों को प्रभावी बताया।।

बनाए गए नए भवन की सराहना करते हुए योग्यता साहू को दी बधाई

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button