छत्तीसगढ़
पेट्रोल के बढ़ते भाव और प्रदूषण की गंभीर समस्या को देखते हुए ई-रिक्शा का चलन बढ़ा है, लेकिन जांजगीर में ई रिक्शा चलाने वालों की समस्या बढ़ गई है।

जांजगीर में 40 से अधिक ई रिक्शा चालक है, जो सवारी के लिए शहर में इधर उधर घूमते रहते हैं। इनका कहना है कि डीजल व पेट्रोल ऑटो चालक इन्हें न केवल परेशान करते हैं, बल्कि इन्हें कहीं पर भी सवारी के लिए इंतजार करने से भी मना करते हैं। कई बार उनके साथ गाली गलौज और मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया गया है, जिससे परेशान होकर बड़ी संख्या में ई रिक्शा चालक आज एसपी ऑफिस जांजगीर पहुंचे और उन्होंने ई रिक्शा चालकों के लिए स्टैंड और चार्जिंग पाइंट की व्यवस्था करने की मांग की।

