मध्य प्रदेश

थाना कोतवाली अनूपपुर में मिल जुलकर शान्तिपूर्वक आगामी त्यौहार मनाने लिए गया सर्वसम्मति से निर्णय

अनूपपुर
जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर अनूपपुर श्री हर्षल पंचोली जी एवं पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती मोती उर रहमान जी के निर्देशन में थाना कोतवाली अनूपपुर में आगामी चेट्री चंड्र उत्सव,  गुड़ी पड़वा, ईद उल फितर, श्री रामनवमी एवं श्री हनुमान जन्मोत्सव को शान्ति पूर्व मनाये जाने हेतु शान्ति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

थाना कोतवाली अनूपपुर में आयोजित शान्ति समिति की बैठक में एसडीओपी अनूपपुर श्री सुमित केरकेट्टा, तहसीलदार अनूपपुर श्री अनुपम पाण्डेय, टी.आई. कोतवाली अनूपपुर अरविन्द जैन, सीएमओ नगर पालिका अनूपपुर भूपेन्द्र सिहं, जेई अनूपपुर मनीष जोशी, आशीष त्रिपाठी,  सियाराम राठौर, सदर लियाकत अली, पूर्व सदर मोहम्मद सलीम,  करतार सिहं केवलानी , तेजू भोजवानी, राकेश अग्रवाल, राहुल अग्रहरि, बृजेश राठौर, इशांक केसरवानी, रामाधार, अरविंद मिश्रा मोहम्मद सलीम, तोहिद खान, चंद्रभूषण मिश्रा, विनोद कुमार सोनी एवं उक्त कार्यक्रमों के आयोजक गण,  मीडिया बंधु, नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्य कुल करीब 70 गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए ।

बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिको ने पर्वो के दौरान कार्यक्रम स्थल पर साफ सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था हेतु, जुलूस के दौरान सड़को पर नीचे झूले हुए बिजली तारों को ऊंचा कराये जाने हेतु, पर्वो के जुलुस में महिला बल के साथ पुलिस की व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था हेतु पुलिस प्रशासन को सुझाव दिया गया।
         बैठक में उपस्थित समस्त गणमान्य नागरिको पुलिस एवं प्रशासन द्वारा नगर में शान्ति की परम्परा को बनाये रखते हुए आगामी सभी पर्वो को मिल जुलकर शान्ति पूर्वक मनाये जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button