जिले में एसपी के बदलते ही शुरू हुआ जुआ सट्टे का कारोबार, दीगर जिलो से पहुंच रहे खिलाड़ी, कार्रवाई के नाम पर हो रही खानापूर्ति

जांजगीर चांपा। जिले में एसपी के बदलते ही जिले में जुआ सट्टा का कारोबार पनपने लगा है। लोग बेखोफ होकर जुआ व सट्टा खेलने व खिलाने लगे है। बताया जाता है बलौदा के कटरा जंगल और नवगढ़ थाने के मिसदा में लाखो का दांव लग रहा है। कहा जाता है इस जुआ के फड़ में खेलने के लिए बिलासपुर, रायपुर, कोरबा, रायगढ़, सारंगढ़, बलौदाबाजार औऱ ओडिसा से लोग आते है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जुए का यह कितना बड़ा फड़ है। इसके साथ ही कई खाईवाल जुआ और सट्टा खिलाने के फिराक में है आपको बता दें इसके पूर्व एसपी विजय अग्रवाल के कार्यकाल में जुआ सट्टा पर पूरी तरह अंकुश लग गया था। एसपी का इन पर इतना खौफ था कि कोई जुआ खिलाने का साहस नहीं दिखा पा रहा था। एसपी विजय अग्रवाल के तबादले के बाद यहां फिर से जुआ सट्टा का कारोबार पनपने लगा है। जहां खुलेआम 52 परी का खेल चल रहा है और थानों में कार्यवाही के नाम पर महज खानापूर्ति हो रही है। नए एसपी को इस सामाजिक बुराई पर पूरी तरह अंकुश लगाने की जरूरत है।