मनोरंजन

जहीर खान के घर गुंजी किलकारी, इंस्टाग्राम में पोस्ट शेयर कर बताया बेटे का नाम

मुंबई

दिग्गज भारतीय क्रिकेटर जहीर खान के घर बच्चे की किलकारी गुंज गई है. उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने बेटे को जन्म दिया है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस कपल ने इसकी जानकारी दी है. कपल ने बेटे का नाम फतेहसिंह खान रखा है.

सोशल मीडिया पर कपल ने एक प्यारी सी फैमिली फोटो भी शेयर कर बच्चे के जन्म की जानकारी फैंस के साथ शेयर किया है. फोटो में जहीर खान अपने बच्चे को गोद में लिए हुए दिखाई दे रहे हैं जबकि सागरिका अपने हाथों को जहीर के कंधों पर रखी हुईं हैं. इस पोस्ट के साथ सागरिका घाटगे ने कैप्शन में लिखा- कि उनके घर बेबी बॉय का आगमन हुआ है, जिसका नाम फतेहसिंह खान है.

IPL 2025 में व्यस्त हैं जहीर खान
बता दें कि जहीर खान इस समय आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं. इस सीजन वो लखनऊ सुपर जायंट्स के बॉलिंग कोच हैं. उन्होंने अब तक 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 4 जीते हैं और 3 हारे हैं. पॉइंट्स टेबल में जहीर खान की टीम 5वें नंबर पर है.

हाल ही में सागरिका घाटगे ने बताया था कि कैसे अगल-अलग धर्म के होने के बावजूद इस कपल की शादी मुकम्मल हुई थी.. सागरिका घाटगे  ने बताया कि जहीर खान बातचीत करने में भी हिचकिचा रहे थे. दोनों ने साल 2017 में शादी किया था.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button