छत्तीसगढ़
शबरीनारायण क्षेत्र में आबकारी विभाग के द्वारा बड़ी कार्यवाही 19 लीटर शराब जप्त
कलेक्टर जिला जांजगीर-चाम्पा यशवंत कुमार के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त आबकारी विजयसेन शर्मा और जिला आबकारी अधिकारी राजेश जायसवाल के मार्ग दर्शन में जिला-जांजगीर-चाम्पा में अवैध शराब के विरुद्ध सतत कार्यवाही करते हुए को रोड गश्त के दौरान शबरीनारायण के ग्राम पंचायत तनौद थाना-शिवरीनारायण से आरोपी सुरेश तुरकाने पिता सहेत्तर तुरकाने के कब्जे से 19 ली. हाथ भट्ठी महुआ शराब जब्त कर आब. अधि. की धारा *34 की उपधारा(2) व 59 (क)* का प्रकरण कायम कर आरोपी को जेल दाखिल किया गया।
रेड कार्यवाही के दौरान वृत्त प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक डी.के.प्रजापति आरक्षक मनोज तिवारी, राजेश यादव, नथालियल बाखला का महत्वपूर्ण योगदान रहा।