छत्तीसगढ़

शक्ति जिले की एसपी अंकिता शर्मा के आदेश की अनदेखी घर में रहकर प्रधान आरक्षक कर रहा नौकरी?

चंद्रपुर :— सक्ति जिले की तेजतर्रा एसपी सुश्री अंकिता शर्मा की कार्यशैली हमेशा चर्चा में रही है। जब उनकी पोस्टिंग इस जिले में हुई थी, तब उन्होंने स्पष्ट आदेश दिया था कि सभी थाना प्रभारी अपने थाने में पदस्थ ऐसे कर्मचारियों की जानकारी दें, जिनका गृह थाना उनके वर्तमान पदस्थापना वाले थाने के नजदीक हो या जिनका कोई रिश्तेदार उसी थाने में कार्यरत हो। इस आदेश का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि पुलिसिंग में निष्पक्षता और पारदर्शिता बनी रहे।
हालांकि, ऐसा प्रतीत होता है कि इस महत्वपूर्ण आदेश को चंद्रपुर थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी ने गंभीरता से नहीं लिया। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, प्रधान आरक्षक उमाशंकर सिदार, जो कि चंद्रपुर से महज 4 किलोमीटर दूर अमलीभौना के निवासी हैं और जनवरी 2023 से चंद्रपुर थाने में पदस्थ हैं, इस जानकारी को एसपी तक नहीं पहुंचने दिया गया।
यह घटनाक्रम कई सवाल खड़े करता है। क्या तत्कालीन थाना प्रभारी ने जानबूझकर इस जानकारी को छिपाया? यदि हां, तो इसके पीछे उनका क्या उद्देश्य था? क्या एसपी के आदेश की इस तरह से अनदेखी करना अनुशासनहीनता की श्रेणी में नहीं आता?
प्रधान आरक्षक उमाशंकर सिदार का गृह थाना चंद्रपुर के इतना नजदीक होने और वहां पर उनकी पदस्थापना होने से हितों के टकराव की संभावना बनी रहती है। ऐसे कई अवैध गतिविधियों में संलिप्तता होती हैं। ऐसे में, एसपी द्वारा मांगी गई जानकारी को छिपाना गंभीर मामला माना जा सकता है।
अब देखना यह होगा कि एसपी सुश्री अंकिता शर्मा इस मामले पर क्या रुख अपनाती हैं और क्या इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों पर कोई कार्रवाई की जाती है। यह घटनाक्रम निश्चित रूप से जिले के पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बन गया है।
उमाशंकर सिदार के बारे में जानकारी:

img 20250422 wa00202768112974392714679 KSHITITECH
img 20250422 wa00208153373898849566139 KSHITITECH
  • पद: प्रधान आरक्षक बेच नंबर 34
  • निवासी: अमलीभौना, चंद्रपुर (थाना से 4 किमी दूर)
  • पदस्थापना: जनवरी 2023 से चंद्रपुर थाना में

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button