छत्तीसगढ़

नाबालिग बालिका से दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार, शिवरीनारायण पुलिस को मिली सफलता

शिवरीनारायण पुलिस ने एक नाबालिग बालिका को शादी का झांसा देकर उसका दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान अमृत लाल आदित्य (उम्र 24 वर्ष), निवासी खरौद माझापारा, थाना शिवरीनारायण, जिला जांजगीर चांपा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 137(2) 87, 64,(2)ड़ बीएनएस एवं 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
मामले के अनुसार, 13 नवंबर 2024 को थाना शिवरीनारायण में एक नाबालिग बालिका के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि आरोपी अमृत लाल आदित्य बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है।
थाना प्रभारी शिवरीनारायण निरीक्षक भास्कर शर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल टीम गठित कर बालिका और आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। लगातार पतासाजी के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अपहृता आरोपी के कब्जे में कमलनगर, आगरा, उत्तरप्रदेश में है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल आगरा रवाना हुई और वहां से बालिका को आरोपी के चंगुल से बरामद कर लिया। इसके बाद आरोपी अमृत लाल आदित्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाना और शादी का झांसा देकर लगातार उसका दैहिक शोषण करना स्वीकार कर लिया।
इस सराहनीय कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा, सउनि नरेंद्र शुक्ला, नीलमणी कुसुम, आरक्षक प्रवीण साहू एवं मआर सरिता लहरे का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा ने टीम की इस सफलता पर बधाई दी है।

img 20250430 wa00364777650994175252232 Console Corptech Pradakshina Consulting Pvt Ltd
img 20250430 wa003797365322229590525 Console Corptech Pradakshina Consulting Pvt Ltd

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button