छत्तीसगढ़

चंद्रपुर के थाना प्रभारी गगन बाजपेई के आने से अवैध शराब कारोबारियों में मची हड़कंपलगातार हो रही कार्रवाई से क्षेत्र में फैली दहशतअवैध शराब बिक्री के दो मामलों में 14 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार

चन्द्रपुर पुलिस ने लगातार कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग स्थानों से कुल 14 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत की गई है।

img 20250514 wa00526063831725182920046 KSHITITECH
img 20250514 wa00511657036238632120930 KSHITITECH
img 20250514 wa00507299784597716478114 KSHITITECH

पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव (रा.पु.से.) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चन्द्रपुर-डभरा श्रीमती अंजली गुप्ता (रा.पु.से.) के निर्देशानुसार थाना चन्द्रपुर क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ, सट्टा और नशीले पदार्थों की रोकथाम हेतु लगातार प्रयास जारी हैं।

दिनांक 14.05.2025 को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ग्राम परसापाली पुल के पास रोड किनारे एवं ग्राम मडवा तालाब के किनारे स्थित मेड पर घेराबंदी कर दो आरोपियों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों में मनमोहन सोने पिता चीनी लाल सोने (उम्र 34 वर्ष) एवं राकेश रात्रे पिता जयराम रात्रे (उम्र 26 वर्ष), दोनों निवासी मेढ़ापाली थाना डभरा शामिल हैं।
इनके कब्जे से क्रमशः 6 लीटर एवं 8 लीटर, कुल 14 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई। दोनों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 41/2025 एवं 42/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक गगन बाजपेई, प्रधान आरक्षक उमाशंकर सिदार, रामनारायण राठौर, आरक्षक महेन्द्र राठौर, मधु सिदार, राधेश्याम बरेठ सहित थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button