मध्य प्रदेश

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्दशहपुरा में विश्व माहवारी स्वच्छ्ता दिवस मनाया गया

डिंडौरी
शहपुरा में विश्व  माहवारी स्वच्छ्ता दिवस मनाया गया, जिसमें सी बी एम ओ डॉ सतेन्द्र परस्ते ,डॉ राजीव साहू ,डॉ डॉली चौधरी ,rksk परामर्शदाता जाकिर खान की सहभागिता थी  कार्यक्रम के दौरान वर्ष  2025 की वैश्विक थीम माहवारी(मसिक धर्म)अनुकुल विश्व के लिये एक साथ,और  सामाजिक  भ्रांतियां और रूढ़िवादिता को जागरूकता अभियान के तहत कैसे दूर किया जा सकता है,और माहवारी पप्राकतिक प्रकिया है  और इस दिवस का उद्देश्य पीरियड फ्रेंडली एनवायरमेंट विकसित करना है और माहवारी स्वच्छता के विषय मे  जानकरी दी गयी ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button