शराब घोटाला: दिल्ली से शराब कारोबारी विजय भाटिया गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ में ठिकानों पर छापे

रायपुर/दिल्ली: छत्तीसगढ़ में हुए कथित शराब घोटाले की जांच कर रही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली से शराब कारोबारी विजय भाटिया को गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ्तारी के साथ ही जांच एजेंसियों ने छत्तीसगढ़ में भाटिया से जुड़े कई ठिकानों पर छापे भी मारे हैं।
जानकारी के अनुसार, विजय भाटिया को दिल्ली से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर छत्तीसगढ़ लाया जा रहा है। उन पर छत्तीसगढ़ में शराब कारोबार में अनियमितताओं और अवैध वसूली से जुड़े मामले में शामिल होने का आरोप है। ACB और EOW की टीमें लंबे समय से इस मामले की जांच कर रही थीं और कई अहम सुराग हाथ लगने के बाद यह गिरफ्तारी की गई है।
छापेमारी में अहम दस्तावेज मिलने की संभावना:
सूत्रों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग और भिलाई सहित कई शहरों में विजय भाटिया के आवासीय और व्यावसायिक परिसरों पर एक साथ छापे मारे गए हैं। इन छापों में टीम को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, डिजिटल साक्ष्य और वित्तीय लेनदेन से जुड़े रिकॉर्ड मिलने की संभावना है, जिससे इस शराब घोटाले की परतें और खुल सकती हैं।
पूर्व में भी हो चुकी हैं गिरफ्तारियां:
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाला पिछले कुछ समय से सुर्खियों में है। इस मामले में पूर्व में भी कई बड़े अधिकारियों और कारोबारियों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। आरोप है कि सरकारी शराब दुकानों से अवैध रूप से शराब बेची गई और इसमें बड़े पैमाने पर कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार हुआ।
विजय भाटिया की गिरफ्तारी को इस मामले में एक अहम कड़ी माना जा रहा है। उम्मीद है कि उनसे पूछताछ के बाद घोटाले से जुड़े और बड़े नामों का खुलासा हो सकता है। ACB और EOW की जांच जारी है और आने वाले दिनों में इस मामले में और भी गिरफ्तारियां और खुलासे होने की संभावना है।

