मध्य प्रदेश

RKMP से पटना के बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की शुरुआत अब जल्द, 12 घंटे में पूरा होगा सफर

भोपाल
 रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (आरकेएमपी) से पटना के बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की शुरुआत अब जल्द ही होने जा रही है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, यह ट्रेन अगले दो महीनों में पटरी पर दौड़ने लगेगी। इस ट्रेन की शुरुआत से भोपाल और पटना के बीच की दूरी अब कम समय में तय की जा सकेगी। चेन्नई में इस वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का नया रैक पूरी तरह से तैयार हो चुका है। यह ट्रेन न केवल मध्य प्रदेश और बिहार की दो राजधानियों को जोड़ेगी, बल्कि इन दो राज्यों के बीच यात्रा को भी आसान बनाएगी। रेलवे बोर्ड द्वारा इस वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का आवंटन पटना रेल मंडल को किया जाएगा। ट्रेन के संचालन की पूरी तैयारी भोपाल और पटना रेल मंडलों द्वारा की जा चुकी है। ट्रेन की समयसारिणी और किराया संरचना ट्रेन आवंटन के बाद ही घोषित की जाएगी।
कम समय में लंबी दूरी

आरकेएमपी से पटना की दूरी करीब 1005 किलोमीटर है। अभी इस दूरी को तय करने में अगरतला एक्सप्रेस या अन्य सुपरफास्ट ट्रेनों को 18 से 20 घंटे लगते हैं। लेकिन वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, जो सेमी हाईस्पीड कैटेगरी में आती है और अधिकतम 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है, यह दूरी 12 से 13 घंटे में पूरी करेगी।

भोपाल से बिहार के लिए यात्रियों को मिलेगा सीधा विकल्प

फिलहाल भोपाल और आरकेएमपी से पटना के लिए सीधी ट्रेन सेवाएं सीमित हैं। वर्तमान में सिर्फ अगरतला एक्सप्रेस और सहरसा साप्ताहिक एक्सप्रेस ही सीधे कनेक्शन देती हैं। बाकी ट्रेनों में बिहार पहुंचने के लिए यात्रियों को स्टॉपेज और बदलने जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
वेटिंग की समस्या से मिलेगी निजात

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को वेटिंग और लंबी प्रतीक्षा सूची जैसी समस्याओं से राहत मिलेगी। साथ ही उन्हें एक आरामदायक, सुरक्षित और तेज गति की सीधी ट्रेन सेवा मिलेगी, जिससे उनकी यात्रा अधिक सुविधाजनक हो सकेगी।

दो महीने में इसे पटरी पर उतार दिया जाएगा, बोलें सीनियर डीसीएम

भोपाल मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बनकर पूरी तरह तैयार हो चुकी है। रेलवे बोर्ड द्वारा जल्द ही इसका आवंटन किया जाएगा और अगले डेढ़ से दो महीने में इसे पटरी पर उतार दिया जाएगा। भोपाल मंडल की ओर से ट्रेन संचालन के संबंध में सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button