मध्य प्रदेश

सागर जिले में लोक निर्माण विभाग बिछायेगा सड़कों का जाल, शहरों से कनेक्ट होंगे 50 गांव

सागर

लोक निर्माण विभाग 54.90 करोड़ रुपए की लागत से जिले की 11 सड़क तैयार करेगा। इन सभी सड़कों की लंबाई कुल 41 किलोमीटर के आसपास है, जिसमें कुछ सड़कों पर आधुनिक लाइटिंग भी की जाएगी। इसमें अधिकांश सड़कें जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की है, लेकिन इसके साथ सिविल लाइन-मकरोनिया सिटी लिंक मार्ग है, जिसका एक बार फिर कायाकल्प करने की तैयारी है। हालांकि इस बार सिटी लिंक रोड के निर्माण की तकनीक कुछ अलग होगी।

 लोक निर्माण विभाग 3.20 किलोमीटर लंबे इस सिटी लिंक रोड पर 10.60 करोड़ रुपए की लागत से व्हाइट टॉपिंग करेगा। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि डामर सड़क पर चार से पांच साल में मरम्मत करनी पड़ती है, लेकिन व्हाइट टॉपिंग को लेकर उनका दावा है कि इसमें अगले 20 साल मरम्मत की जरूरत नहीं होगी।

अगले एक साल में पूरा होगा काम
लोक निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एमपी के सागर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों की 11 सड़कों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की है। इसमें 2.40 से लेकर 8 किलोमीटर तक लंबाई की सड़कें शामिल हैं। विभाग ने सड़कों की लंबाई के हिसाब से उनके निर्माण की समय सीमा भी तय की है, जिसमें निर्माण एजेंसी को अनुबंध होने के बाद 8 से 12 माह तक के समय में काम पूरा करना होगा। सड़कों के बनने से 50 गांव को बड़ा फायदा होगा।

जिले में इन सड़कों का होना है निर्माण
राहतगढ़ क्षेत्र में भैंसा से पथरिया मार्ग, लंबाई 4.60 किलोमीटर, लागत 5.10 करोड़ रुपए।

सीहोरा क्षेत्र में घाटसेमरा गांव से किल्लाई, लंबाई 3 किलोमीटर, लागत 2.86 करोड़ रुपए।

नरयावली क्षेत्र में कांचरी गांव से हवला मैन मार्ग, लंबाई 3 किलोमीटर, लागत 2.40 करोड़ रुपए।

नरयावली क्षेत्र में हवला चौराहे से लुहारी, लंबाई 4.20 किलोमीटर, लागत 3.58 करोड़ रुपए।
राहतगढ़ क्षेत्र में झिला से मुरली बसौदा मार्ग विद्युतीकरण सहित, लागत 6.55 करोड़ रुपए।

बिलहरा, बेरखेड़ी, निटर्री मार्ग विद्युतीकरण सहित, लागत 8.01 करोड़ रुपए।

केसली क्षेत्र में केवलारी से सहजपुरी बुजुर्ग मार्ग, लंबाई 2.50 किलोमीटर, लागत 2.94 करोड़ रुपए।
केसली क्षेत्र में सहजपुरी बुजुर्ग से सहजपुरी खुर्द मार्ग, लंबाई 2.40 किलोमीटर, लागत 3.06 करोड़ रुपए।

जैसीनगर क्षेत्र में तेंदूडाबर से सेमरा गोपालमन मार्ग, लंबाई 5.50 किलोमीटर, लागत 5.06 करोड़ रुपए।

जैसीनगर क्षेत्र में बांसा से सरखड़ी मार्ग, लंबाई 5 किलोमीटर, लागत 4.71 करोड़ रुपए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button