छत्तीसगढ़

जांजगीर-चांपा: अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो महिलाएं गिरफ्तार बलौदा वृत प्रभारी सुनील रात्रे एवं टीम की कार्यवाही

जांजगीर-चांपा, 04 जून 2025: जांजगीर-चांपा जिले में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के निर्माण और भंडारण के खिलाफ बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान विभाग ने 13.50 बल्क लीटर हाथ भट्टी महुआ मदिरा जब्त की और 60 किलोग्राम महुआ लहान को मौके पर ही नष्ट किया। इस मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आबकारी विभाग की टीम ने बलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम बेलान्दियाडीह में दबिश दी। यहां आरोपी श्यामबाई पति स्वर्गीय रमेश धनवार के रिहायशी मकान से 7.00 बल्क लीटर हाथ भट्टी महुआ मदिरा बरामद की गई।
इसी क्रम में, बलौदा के मजीठापारा, वार्ड क्रमांक 01 निवासी उर्मिला बाई पति त्रिभुवन सिंह धनवार के रिहायशी मकान से 6.50 बल्क लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब और 60 किलोग्राम महुआ लहान बरामद हुआ, जिसे तत्काल नष्ट कर दिया गया।
दोनों आरोपियों, श्यामबाई और उर्मिला बाई, के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) और 59(क) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल दाखिल कर दिया गया है।
इस संयुक्त कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक सुनील रात्रे, रमेश सिदार, यीवरेश कुमार, शिल्पा दूबे, मुख्य आरक्षक देवदत्त जायसवाल, आरक्षक गीता कमल, शीतला कौशिक और नगर सैनिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button