मध्य प्रदेश

CG फिल्म अभिनेत्री से ट्रेन में लूट की कोशिश, चेहरे पर हमला कर नकाबपोश हुआ फरार

कटनी 

 मध्यप्रदेश के कटनी से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां छत्तीसगढ़ की फिल्म एक्ट्रेस ज्योत्सना ताम्रकार के साथ ट्रेन में लूटपाट की कोशिश हुई। यह घटना उस वक्त की है, जब वह रीवा से बिलासपुर की जाने वाली ट्रेन नंबर 18248 में यात्रा कर रही थी। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके पूरी घटना की जानकारी दी है।

 वीडियो में ज्योत्सना ने बताया कि जब ट्रेन कटनी जंक्शन के पास आउटर पर खड़ी थी। तभी एक युवक आया। उसका चेहरा कपड़े से ढका हुआ था। वह ट्रेन में चढ़ गया, फिर मोबाइल और पर्स छीनने की कोशिश करने लगा। एक्ट्रेस ज्योत्सना ताम्रकार हिम्मत दिखाते हुए जब उसका हाथ पकड़ लिया तो हमलावर ने उसके चेहरे पर, आंखों के नीचे मुक्का मारकर घायल कर दिया और मौके से भाग निकला।

रेलवे में सुरक्षा को लेकर उठे सवाल

इस घटना से ट्रेन के मौजूद यात्रियों में दहशत फैल गई। एक्ट्रेस ने बताया कि ट्रेन के दूसरे डिब्बों में भी चोरी की घटनाएं हुई हैं। जिससे ये स्पष्ट होता है कि ये काम किसी अकेले आदमी का नहीं बल्कि एक समूह का है। हालांकि, एक्ट्रेस ने तुरंत ही रेलवे हेल्पलाइन नंबर का कॉल करके मामले की शिकायत की, लेकिन न मौके पर पुलिस पहुंची न ही की कोई कार्रवाई हुई। उन्होंने सरकार और रेलवे प्रशासन से इस मामले को गंभीरता से लेने और ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस घटना ने रेलवे में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

इस पूरे मामले जीआरपी थाना प्रभारी एल पी कश्यप ने जानकारी मे बताया कि घटना के संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है जिस पर आगे जानकारी प्राप्त करके विधि संगत कार्रवाई की जाएगी

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button