छत्तीसगढ़

कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे और राष्ट्रीय महासचिव वेणुगोपाल आएंगे छत्तीसगढ़, कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेंगे

रायपुर

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की बड़ी रणनीति बनाई है. शराब घोटाला मामले में ईडी की ओर से सुकमा राजीव भवन को कुर्क करने, खाद, बीज समेत अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस की बड़ी सभा होगी, जिसमें कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल होंगे. कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल भी छत्तीसगढ़ आएंगे.

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने आज पोलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक ली. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत सहित कई पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता शामिल रहे. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे पर भी चर्चा हुई. 7 जुलाई को खरगे छत्तीसगढ़ आ सकते हैं. राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल भी छत्तीसगढ़ आएंगे. दोनाें नेताओं का विस्तृत शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा.

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button