छत्तीसगढ़

पटवारी सुसाइड मामला, बड़ी मछलियों को बचाने छोटी मछलियों का शिकार कर रही सरकार: पीसीसी चीफ दीपक बैज

रायपुर

भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाला मामले में निलंबित पटवारी के आत्महत्या मामले में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. बैज ने कहा, इस मामले की CBI या ED से जांच करानी चाहिए. उन्होंने कहा, सरकार बड़ी मछलियों को बचाने छोटी मछलियों का शिकार कर रही है. मौत है या आत्महत्या ये जांच का विषय है, लेकिन उनके सुसाइड नोट से पता चलता है कि बड़े-बड़े अधिकारी और बीजेपी के नेता इस घटना में शामिल हैं. मामले की जांच हाईकोर्ट के जज की निगरानी में होनी चाहिए.

राशन कार्ड सत्यापन की समयावधि बढ़ाने की मांग
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने PDS के राशन कार्डों का kYc से लिंक करने का समय बढ़ाने की मांग सरकार से की है. बैज ने कहा, 30 लाख से अधिक राशन कार्ड धारियों का सत्यापन नहीं हो सका है. इस महीने में अंतिम 3 दिन में सभी कार्डधारियों का सत्यापन संभव नहीं है. राशन कार्ड सत्यापन की समयावधि बढ़ाया जाए, ताकि प्रदेश में कोई गरीब हितग्राही राशन से वंचित न हो.

मानसून सत्र में कानून व्यवस्था, रेत खनन पर सरकार को घेरेंगे
विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई से शुरू होगा. इस पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, कानून व्यवस्था, पेड़ों की कटाई, रेत खनन जैसे मुद्दों को सदन में उठाएंगे. इस मामलों को लेकर कांग्रेस फिर से सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेगी. मानसून सत्र के दौरान सरकार को घेरेंगे.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लीकार्जुन खरगे के दौरे को लेकर सियासत
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लीकार्जुन खरगे के दौरे पर दीपक बैज ने गृह मंत्री विजय शर्मा से सवाल किया. सवाल के जवाब में गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ उनका स्वागत नहीं करेगा, क्योंकि खरगे सनातन धर्म का अपमान करते हैं और वे स्वयं उनके आलोचक है. विजय शर्मा के बयान का प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सीएम के मीडिया सलाहकार के एक पोस्ट के साथ पलटवार किया.

पंकज झा के हाल ही में किए पोस्ट का जिक्र करते हुए दीपक बैज ने कहा कि क्या इंसान को भगवान कहना सनातनियों का अपमान नहीं. क्या गृह मंत्री सीएम साय को भगवान मानते हैं या उन पर फूल चढ़ाते हैं. दरअसल वाराणसी के दौरे में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी बीजेपी अध्यक्ष से मुलाकात की और वहां की तस्वीर साझा की थी, जिसे री-पोस्ट कर पंकज झा ने तीनों नेताओं को “ब्रह्म विष्णु महेश “बताया था. इसे लेकर दीपक बैज ने भाजपा पर धर्म का सबसे ज्यादा अपमान करने का आरोप लगाया है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button