चोरों ने नए आबकारी अधिकारी का ‘किया स्वागत’: जांजगीर-चांपा में फिर शराब दुकान से ₹2.42 लाख की चोरी

जांजगीर-चांपा, 19 जुलाई 2025 – जांजगीर-चांपा जिले में चोरों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे उन्होंने जिले के नवपदस्थ आबकारी अधिकारी का “स्वागत” एक और चोरी की घटना से किया है। ताजा मामला एक बार फिर बोड़सरा स्थित शराब दुकान का है, जहां देर रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर लगभग ₹2 लाख 42 हजार की नकदी पार कर दी।
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब जिले में नए आबकारी अधिकारी ने अभी-अभी अपना कार्यभार संभाला है, जिससे उनके सामने कानून-व्यवस्था और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने की एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। बोड़सरा की शराब दुकान में चोरी की यह पहली घटना नहीं है; यह क्षेत्र पहले भी ऐसी वारदातों का गवाह रहा है, जो सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं।
पुलिस के अनुसार, चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया और गल्ले में रखी ₹2 लाख 42 हजार की नकदी लॉकर सहित ले गए। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
जिले में लगातार हो रही इन चोरियों से स्थानीय लोगों में भय और प्रशासन के प्रति नाराजगी का माहौल है। लोगों का कहना है कि पुलिस और आबकारी विभाग को इस पर लगाम लगाने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। नए आबकारी अधिकारी के लिए यह घटना एक बड़ी परीक्षा साबित हो सकती है कि वे किस तरह इन चुनौतियों का सामना करते हैं और जिले में अवैध शराब कारोबार और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाते हैं।