उप संचालक कृषि ललित मोहन भगत ने खाद-बीज दुकानों का किया औचक निरीक्षण

जांजगीर-चांपा। जिले में किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद-बीज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कृषि विभाग लगातार सक्रिय नजर आ रहा है। इसी क्रम में आज उप संचालक कृषि ललित मोहन भगत ने अचानक खाद-बीज की दुकानों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने दुकानों में उपलब्ध बीज और खाद की गुणवत्ता, स्टॉक रजिस्टर, रेट सूची सहित अनिवार्य दस्तावेजों की जांच की। उन्होंने दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों को निर्धारित मूल्य पर ही खाद और बीज उपलब्ध कराएं, किसी भी प्रकार की कालाबाज़ारी या जमाखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि दुकानों में अनियमितता पाई जाती है तो दुकानदारों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उप संचालक ने किसानों को भी अपील की कि वे केवल अधिकृत विक्रेताओं से ही खाद-बीज खरीदें और रसीद अवश्य लें।
इस औचक निरीक्षण से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा और कृषि विभाग का यह कदम किसानों के हित में एक सख्त संदेश माना जा रहा है



