छत्तीसगढ़

सक्ती जिले की तेजतर्रार एसपी सुश्री अंकिता शर्मा ने किया चंद्रपुर के आरक्षक को निलंबितपैसे लेकर आबकारी कार्यवाही दबाने का आरोप, शिकायत पर हुई कार्रवाई

चंद्रपुर :— सक्ती जिले की पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुश्री अंकिता शर्मा ने कड़ी कार्रवाई करते हुए चंद्रपुर थाने में पदस्थ आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, चंद्रपुर में पदस्थ आरक्षक क्रमांक 349 नरेश चंद्रा पर गंभीर आरोप लगे थे कि वह आबकारी मामलों में पैसों का लेन-देन कर कार्रवाई से बचाता रहा है। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया कि आरक्षक ने आबकारी कार्यवाही के दौरान अवैध रूप से पैसे लेकर संबंधित वाहनों को छोड़ दिया।
एसपी को जब यह मामला संज्ञान में आया तो तत्काल जांच कराई गई। प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर आरक्षक नरेश चंद्रा का यह कृत्य विभागीय गरिमा और अनुशासन के प्रतिकूल पाया गया। मामले को गंभीर मानते हुए पुलिस अधीक्षक ने आज दिनांक 2 सितंबर 2025 को आरक्षक को निलंबित करने का आदेश जारी किया।
पुलिस विभाग का मानना है कि इस तरह का आचरण न केवल पुलिस की छवि को धूमिल करता है, बल्कि विभागीय अनुशासन और जनता के भरोसे के भी खिलाफ है। एसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार या अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button