छत्तीसगढ़

जिले में कई सालों से होमगार्ड के जिला कमांडर के पद पर काम करने वाले आर पी मानवटकर को उनके सेवानिवृत्त होने पर नगर सैनिकों ने रैली निकाल कर होमगार्ड कार्यालय में एक सम्मान समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई।

सफलता पूर्वक होमगार्ड के जिला कमांडर के पद पर कार्य करने वाले राजेन्द्र प्रसाद मानवटकर को जिले के सभी नगर सैनिकों को आभार माना और कहां कि मेरे सेवानिवृत्त होने पर मेरे साथी मुझे इस तरह विदाई देखें मैंने सोचा भी नहीं था आप सबका प्यार में कभी नहीं भूल सकता , नौकरी के समय किसी के साथ सख्ती से पेश आया ये सब नौकरी का हिसाब था पद के अनुरुप हमें काम करना पड़ता है। आप सभी ने मेरे साथ कदम से कदम मिलाकर काम किया। नगर सैनिक प्रफुल्ल तिवारी ने मानवटकर जी को तिलक लगाकर फुल माला से उनका सम्मान किया

IMG 20230502 WA0027 Console Corptech Pradakshina Consulting Pvt Ltd

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button