मध्य प्रदेश

शहडोल की दो बहनों का लोकसेवा आयोग परीक्षा में हुआ चयन

शहडोल

मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा शनिवार को घोषित राज्य सेवा परीक्षा के अंतिम परिणाम में शहडोल नगर के पांडव नगर निवासी अदिति मर्सकोले और प्राजंली मर्सकोले का अंतिम चयन हुआ है।

शनिवार को लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित परिणामों में अदिति मर्सकोले का सहायक कोषालय अधिकारी के लिए चयन हुआ है। वहीं उनकी छोटी बहन प्राजंली मर्सकोले का चयन लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए किया गया है। प्राजंली मर्सकोले वर्तमान में सहायक पेंशन अधिकारी के पद पर पेंशन कार्यालय सिवनी में पदस्थ हैं। इस शानदार सफलता पर शहडोल संभाग के प्रशासनिक अधिकारियों, पत्रकारों और प्रबुद्ध नागरिकों ने शुभकामनाएं और बधाई दी है।

गौरतलब है कि अदिति मर्सकोले  और प्राजंली मर्सकोले के पिता श्री गुलाब सिंह मर्सकोले उपसंचालक जनसंपर्क के पद पर शहडोल संभाग में लंबे समय तक पदस्थ रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button