महानदी के तट से लेकर जाजव्लय नगरी के पट तक, सक्ति के गढ से लेकर दलहा पहाड तक आबकारी की लगातार कार्यवाहीयो से जिले के शराब माफ़ियाओ मे हडकंप

शुष्क दिवस पर आबकारी ने मचाया कोहराम, शराब माफ़ियाओ की कर दी निंद हराम
जिला जांजगीर-चांपा मे अवैध महुआ शराब के विरुद्ध कार्रवाई
1.जप्त मदिरा- 529 बल्क लीटर
- 34(1)च व 34(2) के 3-6 प्रकरण, कुल 9 प्रकरण।
सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए. पी.त्रिपाठी सर के द्वारा दी गई निर्देश के तारतम्य मे कलेक्टर जांजगीर जितेन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार व सहायक आयुक्त आबकारी विकास कुमार गोस्वामी के विशेष मार्गदर्शन में जिला-जांजगीर-चाम्पा (छ.ग.) के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब के विरुद्ध बहुत बडी कार्यवाही से शराब माफ़ियाओ मे दहशत
■ दिनाँक 18/12/2021 को वृत्त शिवरीनारायण के ग्राम देवरी डेरा से 235 litre हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59(क) का प्रकरण कायम किया गया।
■ दिनाँक 18/12/2021 को वृत्त शिवरीनारायण के ग्राम खोरसी डेरा से 90 litre हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59(क) का प्रकरण कायम किया गया।
इसके साथ ही ग्राम खोरसी डेरा से 3000kg महुआ लाहन जब्त कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(च) का प्रकरण कायम किया गया।
■ दिनाँक 18/12/2021 को वृत्त शिवरीनारायण के ग्राम कटौद डेरा से 170 litre हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59(क) का प्रकरण कायम किया गया।
इसके साथ ही तालाब मे आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक व सिपाहीयो ने 11250kg महुआ लाहन का मौके पर ही उपयुक्त तरीके से नष्टीकरण कर छत्तीसगढ़ अधिनियम की धारा 34(1)च के तहत प्रकरण कायम किया गया।
■ दिनाँक 18/12/2021 को ही वृत्त शिवरीनारायण के ग्राम लोहर्सी डेरा से 2400kg महुआ लाहन का मौके पर ही उपयुक्त तरीके से नष्टीकरण कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(च) का प्रकरण कायम किया गया।
उक्त कार्यवाही में *आबकारी उपनिरीक्षक गौरव दुबे, महेश राठौर, सुरेश कौशिल, घनश्याम प्रधान*
वृत्त मुख्य आरक्षक राजकुमार कश्यप,आरक्षक रमन लाल नेमी, जयशंकर कमलेश, राजेश यादव, कल्याण कहरा, व आबकारी स्टाफ बसंती बाई का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
■ वृत्त- बाराद्वार के नगर पंचायत बाराद्वार से 5 कि.मी. की परिधि में स्थित ग्राम- बस्ती बाराद्वार थाना-बाराद्वार से आरोपी बरत लाल सतनामी से 08 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब तथा वृत्त- जैजैपुर के नगर पंचायत जैजैपुर से 6 कि.मी. की परिधि में स्थित ग्राम- तुषार थाना-जैजैपुर से आरोपी मेलाराम खूंटे से 19 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब तथा ग्राम- बेलादुला थाना-जैजैपुर से आरोपी झक्कर लाल भारद्वाज से 07 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब इस प्रकार 3 प्रकरणों में कुल 34 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59(क) के तीन प्रकरण कायम किये गये ।
उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक दिलीप प्रजापति, वृत्त आरक्षक मोहन चौहान व जुगल पटेल , आबकारी स्टाफ परसराम कहरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।