छत्तीसगढ़

दशगात्र का कार्ड देकर वापस लौट रहे 02 व्यक्तियों को हाईवा ड्राईवर द्वारा तेजी एंव लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर एक्सीडेंट कर मृत्यु कारित करने वाला ट्रक को जप्त कर लाया गया थाना

दशगात्र का कार्ड देकर वापस लौट रहे 02 व्यक्तियों को हाईवा ड्राईवर द्वारा तेजी एंव लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर एक्सीडेंट कर मृत्यु कारित करने वाला ट्रक को जप्त कर लाया गया थाना  सूचना मिलते ही मुलमुला पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनो घायलो को तत्काल सीएचसी पामगढ भेजा गया तथा भीड को हटाकर आवगमन सुचारू रूप से संचालित कराया गया एंव घटना ग्रसित वाहन एंव घटना कारित वाहन को कब्जा में थाने में लाकर रखा गया सुरक्षार्थ ईलाज के दौरान दोनो घायलो की हुयी मृत्यु रात्रि होने से शव को रखा गया सुरक्षित मरचूरी में सुबह दोनो मृतको का पीएम कराकर उनके परिजनों के किया जावेगा सुपुर्द मुलमुला पुलिस की त्वरित कार्यवाही  वाहन चालक आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 146/24 धारा 279,304 ए भादवि, कायम कर विवेचना में लिया गया है  मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज दिनांक 02.05.2024 को प्रातः 15ः30 बजे के आस -पास सूचना प्राप्त हुआ कि सोनसरी बस स्टैण्ड के पास मेन रोड में हाईवा ट्रक  द्वारा एक मो.सा. को एक्सीडेंट कर दिया है कि सूचना पर तत्काल मौके पर हमराह स्टाप के रवाना होकर मौके पर पहुचकर रोड में घायल पडे 2 लोगो को तत्काल जन सहयोग एंव पुलिस के द्वारा स्वास्थ केन्द्र पामगढ भेजा गया एंव आवागन को सुचारू रूप से चालू कराया गया । मौके से वाहन हाईवा ट्रक क्रमांक सी.जी. 04 एन.टी 0484 का चालक फरार हो गया आरोपी वाहन को जप्त कर थाना मुलमुला में सुरक्षार्थ रखा गया मृतक दशगात्र का निमंत्रण देकर वापस अपने मोटर सायकल से अपने साथी के साथ घर आ रहा था कि ग्राम सोनसरी बस स्टैण्ड के पास मेन रोड के पास हाईव ट्रक चालक द्वारा तेजी एंव लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर किया मो.सा. में सवार (1) शशीकांत सोनवानी पिता गणेशराम सोनवानी उम्र 24 साल सा. कोहरौदा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर छ.ग. (2) देवानंद बंजारे पिता स्व राजेश बंजोर उम्र 28 साल सा. रिस्दा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर छ.ग. की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी की कि प्रार्थी की सूचना पर 27/24, 28/24 धारा 174 जा.फौ. कायम कर मृतको को रात्रि होने से मरचूरी पामगढ में सुरक्षित रख गया सुबह शवों का पंचनामा कार्यवाही कर पीएम कराकर उनके परिजनो के सुपुर्द किया जावेगा , आरोपी वाहन चालक के विरूध्द अप.क्र.    146/2024 धारा 279,304ए भादवि,  का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया घटना कारित वाहन हाईवा क्रमांक सी.जी. 04 एन.टी 0484 को जप्त कर थाना मे सुरक्षार्थ रखा गया है आरोपी वाहन चालक की पता तलाश जारी है।
             उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी मुलमुला उप निरीक्षक, विनोद जाटवर सउनि हेमलाल मंहिलांगे, सउनि के.के.साहू , आर. जाजयप्रकाश रात्रे , नफीस खान, गोपेश्वर पटेल जितेन्द्र कुर्रे, राजेन्द्र राठौर का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button