छत्तीसगढ़

विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन चन्द्रपुर में हुआ संपन्न

img 20240105 wa00285727695887443303974 KSHITITECH
img 20240105 wa00264740750472517917511 KSHITITECH

चन्द्रपुर – नगर पंचायत चन्द्रपुर के वार्ड क्र. 09 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल परिसर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजन शासन के निर्देशानुसार दिनांक 04.01.2024 को प्रातः 8 बजे से दोपहर 02 बजे तक किया गया। आयोजित शिविर में आधार सेवा केन्द्र, ग्राहक सेवा केन्द्र, आयुष्मन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, स्वास्थ्य शिविर, राजस्व शिविर, पोस्ट आॅफिस, महिला बाल विकास एवं अन्य शिविर लगाया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा की गाड़ी का नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा स्वागत करते हुए शिविर स्थल पर लाया गया। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय चन्द्रपुर की छात्राओं द्वारा अतिथियों के स्वागत के लिये स्वागत नृत्य के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शिविर का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात् भारत सरकार के विभिन्न योजनाओं के बारे में सभी नगरवासियों को अवगत कराया गया एवं विभिन्न योजनाओं से नगरवासियांे को लाभान्वित किया गया। लगाये गये शिविर में कुल 1434 लोगों ने भाग लेकर आवेदन किया। अतिथि के रूप में श्रीमती भारती कृष्णा उराँव (अध्यक्ष, नगर पंचायत चन्द्रपुर), श्री रूद्र कुमार मेहर (भाजपा मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपुर), श्री गिरजाशंकर यादव (भाजपा मण्डल महामंत्री चन्द्रपुर), श्रीमती रजनी तिलेश माली (पार्षद), श्री देवराज देवांगन (पार्षद), श्री गोपाल देवांगन, श्री भरत देवांगन, श्री राजेश डनसेना, श्री भीमसेन यादव, डाॅ. श्री सलील विश्वास, श्री श्रवण निषाद, श्री भुवन पटेल मंचस्थ थे, जिन्होने भारत सरकार की योजनाओं के बारे में शिविर में उपस्थित लोगों के बीच संबोधित किये। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री रामसंजीवन जी द्वारा उपस्थित समस्त विभागों के कर्मचारियांे एवं आम जनता से संकल्प/प्रतिज्ञा कराया गया। जिसमें क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर से श्री क्रान्ति अशोक कुमार (अधीक्षण अभियंता), सुश्री शालिनी कश्यप उप अभियंता, श्री प्रशांत शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित हुए। मंच संचालन श्री गौरी गुप्ता जी के द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में मुख्य नगरपालिका अधिकारी के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समस्त अधिकारी, समस्त अतिथियों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया एवं उक्त कार्यक्रम में सभी योजना की लाभ लेने की अपील की गई।

img 20240105 wa00257858181738827948814 KSHITITECH

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button