छत्तीसगढ़

आपराधिक मानव वध करने वाला आरोपी गिरफ्तार हसौद पुलिस की कार्यवाही

आपराधिक मानव वध करने वाला आरोपी गिरफ्तार,थाना हसौद पुलिस की कार्यवाही

दिनांक 13.05.2022 को थाना हसौद में मृतक फिरूराम पटेल की मृत्यु आरोपी रूपलाल पटेल द्वारा लगाये गये टुल्लू पम्प के बिजली करेंट की चपेट में आने से होना पाये जाने से मर्ग जांच उपरांत आरोपी में खिलाफ अपराध क्रमांक 86/22 धारा 304 भादवि.135 (1) क विद्युत अधिनियम के तहत अपराध कायम किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये थाना हसौद पुलिस द्वारा आरोपी रूपलाल पटेल की गिरफ्तारी हेतु लगातार पतासाजी किया जा रहा था। प्रकरण के आरोपी रूपलाल पटेल उम्र 48 वर्ष निवासी अमोदा थाना हसौद को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तो अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी रूपलाल पटेल के खिलाफ पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 16.05.22 को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है।

    उक्त कार्यवाही में *थाना प्रभारी हसौद उपनिरीक्षक योगेश पटेल, सउनि.लखपति प्रधान, आर.मिरिस साहू,घनश्याम टंडन, बृजमोहन नेताम, जयपाल कंवर* का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button