छत्तीसगढ़
जांजगीर चांपा जिले में खनिज विभाग के एक ऐसा अधिकारी जिसके नाम से कांपते हैं अवैध खनन माफिया खनिज निरीक्षक आदित्य मानकर

खनिज विभाग की कार्यवाही
खनिज मिट्टी मुरुम के अवैध उत्खनन परिवहन करते 1 चैन माउंटेड मशीन एवं 1 हाइवा जप्त
कलेक्टर महोदय के निर्देशन एवं खनि अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला खनिज उड़नदस्ता दल जांजगीर द्वारा रेलवे के चौथी लाइन के निर्माणाधीन कार्य मे मारुती नंदन कंस्ट्रक्शन बिलासपुर द्वारा बिना अनुमति के जांजगीर तहसील अंतर्गत ग्राम मरकाडीह के शासकीय तालाब में खनिज मुरुम /मिट्टी के अवैध उत्खनन कर रहे 1 चैन माउंटेड मशीन हुंडई स्मार्ट 210 को सील किया गया है एवं 1 हाइवा वाहन को जप्त कर कलेक्ट्रेट में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया है । सभी वाहनों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 एवं खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन )अधिनियम 1957 के तहत कार्यवाही की गई है ।