मध्य प्रदेश

विशेष पुलिस महानिदेशक (तकनीकी सेवायें) पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर का निरीक्षण

अनूपपुर

गुरुवार की दोपहर विशेष पुलिस महानिदेशक महोदय (तकनीकी सेवायें) पुलिस मुख्यालय भोपाल श्री योगेश मुदगल जी द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर श्री मोती उर रहमान जी के साथ थाना कोतवाली अनूपपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना कोतवाली भवन एवं परिसर में साफ सफाई, थाना मालखाना एवं बलवा ड्रिल सामाग्री का रख रखाव एवं पीने के पानी की सुविधा का निरीक्षण किया गया।

विशेष पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा थाने के विभिन्न रजिस्टरों जरायाम पंजी,  निगरानी पंजी, गुण्डा पंजी इन्डेक्स टू हिस्ट्रीशीट, गुण्डा चेकिंग रजिस्टर एवं अन्य रजिस्टरों का अवलोकन किया जाकर थाने का रिकार्ड विधिवत संधारित पाये जाने से प्रशंसा की गई। विशेष पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा थाना में पदस्थ समस्त अधिकारी –  कर्मचारियो से वार्तालाप कर कर्मचारियो की डियुटी एवं परेशानियों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर लगातार जनहित में अच्छी पुलिसिंग किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button