छत्तीसगढ़

अवैधभंडारण पर शिवरीनारायण पुलिस की कार्यवाही
अवैध पटाखा भंडारण करने वाले 03 आरोपी को गिरफ्तार करने में शिवरीनारायण पुलिस को मिली सफलता


आरोपी कार्तिकराम से 120 किलोग्राम विस्फोटक फटाका कीमती रुपये 120,000,आरोपी हेमलाल केशरवानी से 60 किलो ग्राम कीमती रुपये करीब 60,000 व पंकज गुप्ता से 40 किलो ग्राम कीमती रुपये 40,000 जुमला कुल विस्फोटक पदार्थ 220 किलोग्राम कीमती करीब 2 लाख 20 हजार रुपये का पटाखा किया गया बरामद

आरोपियों के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम की धारा 9 (ख) के तहत की गई कार्यवाही

दिनांक 21.10.22 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कार्तिकराम  उम्र 63 वर्ष निवासी शिवरीनारायण, हेमलाल केशरवानी उम्र 69 वर्ष निवासी  शिवरीनारायण  एवं पंकज गुप्ता  उम्र 39 वर्ष  सभी अपने दुकानों में अवैध रूप से विस्फोटक पटाखें भंडारित कर रखे हुए है कि सूचना पर शिवरीनारायण पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया। जहां आरोपी के कब्जे से लगभग 220 किलोग्राम विस्फोटक  फटाखा कुल कीमती 2200,000/- रु लगभग शासन द्वारा विस्फोटकों के भंडारण हेतु जारी दिशा निर्देश का पालन न करते हुए अवैध रूप से भंडारित कर रखा गया पाया गया। आरोपी कार्तिकराम  उम्र 63 वर्ष, हेमलाल केशरवानी  उम्र 69 वर्ष एवं पंकज गुप्ता  उम्र 39 वर्ष सभी निवासी शिवरीनारायण के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। 
   उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रविन्द्र अनंत,उप निरीक्षक रोशन लाल टोनडे,सहायक उप निरीक्षक रामेश्वर यादव,प्रधान आरक्षक रुद्र कश्यप,विकाश शर्मा,रामकुमार कश्यप,महिला आरक्षक डिल्ली बघेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button