
जिला जांजगीर-चांपा मे अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई
1.जप्त मदिरा- 17.00 बल्क लीटर महुआ शराब
- *कुल कायम प्रकरण=02
- 34(2)=02।
सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए. पी.त्रिपाठी सर के द्वारा दी गई निर्देश* के द्वारा कलेक्टर जांजगीर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार व सहायक आयुक्त आबकारी दिनकर वासनिक ,सहायक जिला आबकारी अधिकारी अनिल श्रीवास्तव के विशेष मार्गदर्शन में आज दिनांक 02-11-2022 को जिला-जांजगीर-चाम्पा (छ.ग.) के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही के क्रम में
■ दिनाँक 02/11/2022 को ग्राम बेलादुला थाना जैजैपुर निवासी आरोपी राजेंद्र प्रसाद बर्मन से कुल 09 litre हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) का प्रकरण कायम किया गया ।
■ दिनाँक 02/11/2022 को ग्राम देवरघटा थाना हसौद निवासी आरोपी शिवकुमार पाटले से कुल 08 litre हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) का प्रकरण कायम किया गया ।
उक्त कार्यवाही मे आबकारी उपनिरीक्षक दिलीप प्रजापति, मनोज राठौर और घनश्याम प्रधान और मुख्य आरक्षकगण, आरक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।