शिवरीनारायण क्षेत्र के वित्त प्रभारी मनोज राठौर और उनकी टीम की कार्यवाही भारी मात्रा में कच्ची शराब जप्त

जिला जांजगीर-चांपा मे अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई
1.जप्त मदिरा- *65.00 बल्क लीटर महुआ शराब एवम् 720 किग्रा महुआ लाहन
34(2)=03
सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए. पी.त्रिपाठी सर के द्वारा दी गई निर्देश* के द्वारा *कलेक्टर जांजगीर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार व सहायक आयुक्त आबकारी दिनकर वासनिक के विशेष मार्गदर्शन में आज दिनांक *25-11-2022* जिला-जांजगीर-चाम्पा (छ.ग.) आबकारी वृत्त शिवरीनारायण के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही के क्रम में
ग्राम कुरियारी निवासी आरोपी उमा देवी के संज्ञान आधिपत्य से *कुल 07 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब तथा शिवरीनारायण निवासी बसंत सारथी के संज्ञान आधिपत्य से 46 बल्क लीटर महुआ शराब अवैध रूप से धारण करने पर *छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2)* का प्रकरण कायम कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल की कार्यवाही जारी।
ग्राम कुरीयारी मे तालाब के किनारे 12 लीटर महुआ शराब तथा 720 किग्रा महुआ लाहन बरामद होने से 34.2 का प्रकरण कायम किया गया।।
उक्त कार्यवाही मे * शिवरीनारायन प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक मनोज राठौर,* के नेतृत्व में आबकारी उप निरीक्षक घनश्याम प्रधान मुख्य आरक्षक नेतराम बंजारे,स्टाफ बसंती का महत्वपूर्ण योगदान रहा।