छत्तीसगढ़

समाज मे दिव्यांगो के प्रति दृष्टिकोण को बदलना उनके प्रति महान उपहार होगा, दिव्यांग दया के पात्र नही वे भी समाज के अंग है- प्रदेश सचिव इंजीनियर रवि पांडे ने कहा

जांजगीर-चांपा:ः ’’समाज मे दिव्यांगो के प्रति दृष्टिकोण को बदलना उनके प्रति महान उपहार होगा, दिव्यांग दया के पात्र नही वे भी समाज के अंग है’’ उक्त बाते दिव्यांग दिवस पर प्रदेश कांग्रेस के सचिव इंजीनियर रवि पाण्डेय ने कही। उन्होने आगे कहा कि दिव्यांगजनों को सम्मान पूर्ण जीवन जीने का उन्हे भी अधिकार दिलाना होगा और यह तभी संभव है जब हम उनके प्रति सच्ची सहानुभूति रखे तथा उन्हे यथासंभव सहयोग दे। प्रतिवर्ष की भांति दिव्यांग दिवस पर प्रदेश सचिव इंजीनियर पाण्डेय ने अपने कार्यालय मे दिव्यांगजनो जिसमे बच्चे भी शामिल थे का सम्मान किया और उन्हें गरम कपड़े प्रदान किए। इस अवसर पर अरविन्द कुमार पंकज, विजय कहरा, इकबाल अंसारी, राधाकृष्ण गोपाल, छबि बरेठ, गजेन्द्र साहू, निहाल साहू, भूतेष पटेल, अरूण कुमार, तुषार कुमार, भरत तिवारी, सौरभ खुंटे, अभिषेक खरे, उदय पाण्डेय, प्रियांशु, हरिओम, यश भेड़पाल, प्रतीक, शुभम, सिद्धार्थ, अनुराग, अनिलकुमार, तैल्यकुमार, अम्बिकेश, बुदेश्वर, रघुवीर, गौतम, देवेन्द्र, तरूण, पायुष, प्रशांतकुमार, जय कुमार, अरमान रात्रे, पवन कश्यप सहित आफिस स्टाफ उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button