अवैध शराब बिक्री करने वालों पर हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई, 12 प्रकरण में 292 लीटर कच्ची शराब जब्त, 13220 किलोग्राम लाहन बरामद

अवैध शराब बिक्री करने वालों पर हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई, 12 प्रकरण में 292 लीटर कच्ची शराब जब्त, 13220 किलोग्राम लाहन बरामद
जांजगीर चांपा। अवैध शराब बिक्री करने वालों पर नकेल कसने व कार्रवाई के लिए गठित आबकारी व पुलिस की विशेष टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की।
विशेष टीम ने ग्राम बुंदेला सबरिया डेरा के गोवर्धन गोंड से 14 लीटर महुआ शराब, कार्तिक गोंड से 25 ली. महुआ शराब, लखेश्वर गोंड से 30 ली. महुआ शराब, रामेश्वरी गोंड से 15 ली. महुआ शराब तथा रामकृष्ण ऊर्फ राहुल गोंड से दुपहिया वाहन मे परिवहन करते हुए 18 ली. महुआ शराब बरामद कर छ.ग. आबकारी अधिनियम की 34(2)के तहत प्रकरण कायम किया गया तथा ग्राम के तालाब के निकट से 35 लीटर महुआ शराब और 800 किलो महुआ लाहन जब्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) व 34(1)च के प्रकरण कायम किया गया। इसी तरह ग्राम कमरीद सबरिया डेरा मे ग्राम के तलाब के निकट से 90 लीटर महुआ शराब और 7500 किलो महुआ लाहन जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) व 34(1)च के प्रकरण कायम किया गया। इसके अलावा ग्राम सेमरिया सबरिया डेरा मे ग्राम के तलाब के निकट से 20 लीटर महुआ शराब और 1280 किलो महुआ लाहन जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) व 34(1)च के प्रकरण कायम किया गया। साथ ही ग्राम राहौद सबरिया डेरा मे ग्राम के नहर के निकट से 45 लीटर महुआ शराब और 3640 किलो महुआ लाहन जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) व 34(1)च के प्रकरण कायम किया गया। विशेष अभियान में आबकारी दरोगा गौरव दुबे, महेश राठौर, दिलीप प्रजापति, घनश्याम प्रधान, गुलशन साहू, सलमान अंसारी, व एवम् पुलिस विभाग से अनु. अधि.पुलिस लीलाशंकर कश्यप, अनु.अधि.पुलिस निकोलस खलखो ,निरीक्षक विवेक पाण्डेय, निरीक्षक लखेश केंवट, उ नि पुष्पराज साहू व गठित दल के सभी कर्मचारियो की भूमिका महत्वपूर्ण रही।