छत्तीसगढ़

नगर पालिका परिषद जांजगीर नैला के लिए नवनियुक्त एल्डरमैन हीरा उपाध्याय को आज पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।


जांजगीर चांपा।

ज्ञातव्य हो कि डॉ चरणदास महंत के आशीर्वाद से नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया द्वारा नगर पालिका परिषद जांजगीर नैला के लिए हीरा उपाध्याय को एल्डरमैन नियुक्त किया गया था। आज जांजगीर एसडीएम मेनका प्रधान और नगर के कांग्रेस के प्रमुख नेताओं की उपस्थिति में उन्हें नगर पालिका सभागार में आयोजित सादे समारोह में विधिवत शपथ दिलाई गई। इस दौरान उपाध्याय ने उपस्थित वरिष्ठ जनों का शाल और श्रीफल देकर आभार ज्ञापित किया ।
कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से जिले के वरिष्ठ इनका नेता पं.रघुराज प्रसाद पांडे ,सुश्री शशि कांता राठौर, दिनेश शर्मा ,डॉ परस शर्मा रमेश पैगवार, नीता थवाईट, जिला यूंका अध्यक्ष प्रिंस शर्मा, प्रवक्ता एल्डरमैन रफीक सिद्धकी, सभापति विवेक सिंह सिसोदिया, रामविलास राठौर, संतोष बोबाई, पार्षद गण दुलौरीन चौरसिया, सीमा राजू शर्मा, श्रीमती भगवतीन यादव ,दीपक राजआसना, ऋषिकेश उपाध्याय, आशीष राठोर, टिंकू शुक्ला, दादू डॉन राजा सिद्धकी, पप्पू यादव सहित मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश गुप्ता एवं पालिका के कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button